Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री ने सैनिक सम्मेलन में किया प्रतिभाग

मुख्यमंत्री ने सैनिक सम्मेलन में किया प्रतिभाग

36
0

देहरादुन: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मध्य प्रदेश स्थित सागर में महार रेजिमेंट में आयोजित सैनिक सम्मेलन में प्रतिभाग किया। सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे आप सभी वीर सैनिकों के बीच आने का अवसर प्राप्त हुआ है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने महार रेजिमेंट के वॉर मेमोरियल में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने वॉर मेमोरियल का अवलोकन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री महार रेजीमेंट के सैन्य अधिकारियों एवं जवानों से भी मिले। मुख्यमंत्री श्री धामी ने महार रेजिमेंट के अमर शहीद मेजर रामास्वामी परमेश्वरन तथा सूबेदार मेजर सुरेश चंद यादव को नमन करते हुए कहा कि महार रेजिमेंट में ऐसे वीरों की लंबी श्रृंखला है, जिन्होंने मां भारती के यश को अक्षुण्ण रखने हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जहां एक ओर हमारी यह रेजिमेंट विविधता में एकता की भावना का बोध कराती है वहीं इसका प्रत्येक सैनिक भारत की महान संस्कृति व गौरवशाली सैन्य परंपरा का एक उत्कृष्ट उदाहरण भी है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सेना का मान और सम्मान बढ़ा है। आज सेना के आधुनिकीकरण को भी एक नया आयाम दिया जा रहा है और रक्षा क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन और उनके द्वारा सैनिकों को दिए जा रहे प्रोत्साहन के कारण आज हमारी सेना पहले से कई गुना अधिक सशक्त है और सीमाएं अधिक सुरक्षित हैं। सैनिकों द्वारा किए जाने वाले त्याग और उनकी राष्ट्र सेवा के ऋण को हम कभी नहीं चुका सकते।