चमोली। नीति घाटी में शुक्रवार दोपहर को मशरूम की सब्जी खाने से ओसीएस कंपनी के 9 मजदूर बीमार हो गए जिनका प्राथमिक इलाज सेना के अस्पताल मलारी में किया गया लेकिन मजदूरों की हालत बिगड़ने के बाद शनिवार को सभी मजदूरों को सेना के अस्पताल जोशीमठ रेफर किया गया।
बताया जा रहा है कि मजदूरों ने मशरूम की सब्जी खाई जिसके बाद उन्हें उल्टी, दस्त ,पेट दर्द और चक्कर, बेहोशी होने लगी।
जिसमें से 2 मजदूरों को आईसीयू में भर्ती कराया गया है जबकि 7 मजदूरों को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया है।
नीति के गुरकुटी क्षेत्र में ओसीएस कंपनी के मजदूर बोर्डर रोड का काम कर रही है जो बीआरओ के अंडर में कार्यरत है।






