Home राजनीति कांग्रेस ने 2022 को लेकर तैयारियां की तेज

कांग्रेस ने 2022 को लेकर तैयारियां की तेज

63
0

कांग्रेस कमेटी की ओर से जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। जिसके तहत पूर्व काबिना मंत्री राजेंद्र भंडारी ने जिले में दूरस्थ निजमूला घाटी के गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने घाटी के ग्रामीणों को कांग्रेस सरकार बनने पर दुर्मी ताल के पुर्ननिर्माण करवाने का वादा किया। साथ ही उन्होंने पाणा गांव में आयोजित नंदा अष्टमी कौथीग में प्रतिभाग कर माँ नंदा से आर्शीवाद लिया।
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र भंडारी ने तीनों दिनों में घाटी के पाणा, ईराणी, दुर्मी, पगना, झिंझी गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात की। पाणा में आयोजित सभा में ग्रामीणों ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार की ओर से घाटी में सड़क जैसी मूलभूत सुविधा को लेकर कार्य नहीं किया जा सका है। वहीं वर्तमान सरकार बेरोजगारी और महंगाई पर रोक लगाने में विफल साबित हुई है। उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिये 2022 में कांग्रेस को मजबूत करने की बात कही। इस मौके पर क्षेत्र पंचायत सदस्य विजय सिंह, पाणा प्रधान कलावती देवी, मोहन सिंह, हिम्मत सिंह, कान सिंह बिष्ट, मान सिंह नेगी, सरस्वती देवी, जमुना देवी, कैलाश पंवार, भगत सिंह नेगी, रणजीत कुमार, जानकी देवी और बुधली देवी आदि मौजूद थे।