Home राजनीति पलेठी में मनाया गया सविधान बचाओ दिवस

पलेठी में मनाया गया सविधान बचाओ दिवस

50
0

चमोली संविधान दिवस” के अवसर पूर्व विधायक एवं उत्तराखण्ड प्रदेश काँग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रो0 जीतराम ने जिला काँग्रेस कमेटी के तत्वाधान में थराली विधानसभा के अंबेडकर गाँव “पलेठी” में संविधान बचाओ दिवस” मनाया। इस अवसर पर गाँव में संविधान निर्माता स्व0 डॉ0 भीमराव अंबेडकर के विचार व संविधान में गांधी की सोच पर गोष्ठी का आयोजन हुआ, इस अवसर पर डॉ जीतराम जी ने कहा कि डॉ0 अम्बेडकर जी ने समाज के हर वर्ग(गरीब, दलित, किसान, व्यापारी) को समान रूप से देखा। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार डॉ0 अम्बेडकर के बनाये संविधान के विरुद्ध कार्य करती है,,हमें संविधान के मूल्यों को भूलना नहीं चाहिए, क्योंकि इस देश की नींव संविधान से ही बनी हुई है।
गोष्ठी में जिला काँग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं महिला कार्यकारी अध्यक्षा उषा रावत , जिला कोषा ध्यक्ष देवेंद्र फर्स्वाण , नंदप्रयाग नगर काँग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र कठैत , हरीश कुमार आदि ने विचार व्यक्त किये।*
*इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि पलेठी विक्रम सिंह रावत, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कुमार, विनय सती, पूर्व प्रधान चन्द्रकला देवी, प्रेमसिंह, नंदन कुमार, संपता देवी, जगदीश चन्द्र, दिनेश चंद्र, बुद्धि लाल, विजय लाल आदि लोग शामिल थे।