Home उत्तराखंड संविदा में नियुक्त कनिष्ठ अभियंता निकला स्मैक तस्कर

संविदा में नियुक्त कनिष्ठ अभियंता निकला स्मैक तस्कर

41
0

गैरसेंणः जनपद पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत पुलिस को एक और सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने 8.53ग्राम स्मैक के साथ तीन अभियुक्त गिरफतार कर जेल भेज दिये।
पुलिस के अनुसार शुक्रवार केा आदिबदरी के पास पुलिस ने चैकिंग के दौरान मुखविर की सुचना पर एक अल्टो कार में अभियुक्तों केा 8.53 ग्राम स्मैक के साथ गिरफतार किया गया। बरामदी के आधार पर अभियुक्तों पर विभिन्न धाराओं अभियोग पंजीकृत किया गया।
मामले यह भी जानकारी मिली की गिरफतार अभियुक्तों में राहुल पुत्र ललित नेगी पर 2018 में कोतवाली कर्णप्रयाग में स्मैक तस्करी मामले में मुकदमा पंजीकृत है। पुलिस ने जनता से भी अपील की है कि अपने बच्चों को नशे से मुक्त करना है तो ऐसे लोगों पर नजर बनाये रखकर नशे केे व्यापार को जड से समाप्त किया जा सकता है।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे का कहना है कि नशा मुक्त जिला बनाये जाने के लिए पुलिस ने सभी थाना चौकियों को सघन चैकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिये हैं और समस्त जनता और साजिजक कार्यकर्ताओं को भी इस पहल में सहयोग किया जा रहा है जिससे की यहां के युवाओं केा नशे से दूर रखा जा सके।