ं
चमोली बद्रीनाथ धाम में इस वर्ष कोरोना महामारी क कारण जीवन पटरी पर नहीं लौट पाया है ।
जिस कारण बद्रीनाथ तथा सुदूर भारत के अंतिम गांव माणा में लोगों को बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
ऐसे समय में चमोली जिला सहकारी बैंक द्वारा गांव . गांव में एटीएम की सुविधा प्रदान की जा रही है।हमारी सीमा की रक्षा में हर पल तत्पर जवानों के लिए चमोली जिला सहकारी बैंक की तरफ से एक सेवा का एक छोटा प्रयास किया जा रहा। जिससे दूरस्थ क्षेत्रों के लोगों इसका लाभ मिल रहा है। काॅपरेटि संघ के जिलाध्यक्ष गजेन्द्र रावत ने कहा कि काॅपरेटिव बैक का मकसद आम जन मानस को सुविधा देना है। चमोली जिले कें दूरस्थ क्षेत्रों में नेटवर्क की बडी समस्याएं बनी रहती है और बैंकिग की सुविधा ठीक से नहीं मिल पाती हैं ऐसे में काॅपरेटिव बैक तरफ से मोबाइल एटीएम की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है। जिसका लाभ लोगों केा मिल रही है।