Home उत्तराखंड दर्मिताल पहुंचेगे सूबे के मुखिया, क्षेत्रवासियों में उत्साह, दूर्मिताल के भविष्य को...

दर्मिताल पहुंचेगे सूबे के मुखिया, क्षेत्रवासियों में उत्साह, दूर्मिताल के भविष्य को लेकर जगी आस

36
0

निजमुला घाटी महापंचायत ने की प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के अभिनन्दन की तैयारियां। 

चमोली: निजमुला घाटी महापंचायत से जुड़े जनप्रतिनिधियों एवं पदाधिकारियों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री  त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण गैरसैंण में पौराणिक ऐतिहासिक दुर्मी ताल /गौणा ताल के पुनर्निर्माण/एवं शौन्दरीकरण की घोषणा की गई थी। इस कारण पूरे क्षेत्र में उत्साह का वातावरण बना हुआ है कि तालाब बनने से बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही होगी और पूरा क्षेत्र कालांतर की बनती पर्यटन के मानचित्र में आएगा इसलिए महापंचायत से जुड़े सभी जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन 28 -29 तारीख के जिला भ्रमण के अवसर पर दुर्वे ताल में करने की मंशा ठानी है निर्मल का घाटी क्षेत्र में पर्यटन के गीत अपार संभावनाएं हैं जहां एक और तड़ाक ताल विश्व प्रसिद्ध लॉर्ड कर्जन मार्ग शकुन देवांगन रूप कुंड ट्रेक कुंवारी पास त्याली सेरा और और हिना खेड़ा सनौली को जोड़ने वाला लार्ड कर्जन मार दी है इसी क्षेत्र से गुजर कर जाता है वर्ष भर हजारों की संख्या में देसी विदेशी पर्यटक इस क्षेत्र से आते जाते रहते हैं महापंचायत से जुड़े  पूर्व प्रधान गौणा एवं

जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष गजेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तालाब के निर्माण होने से क्षेत्र के बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा और विकास में मील का पत्थर साबित होगा इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रघुवीर सिंह बिष्ट ने कहा कि अंतर्भरती क्षेत्र के विकास के लिए प्रदेश सरकार कटिबद्ध है और इसी प्रकार से नए-नए पर्यटक स्थलों की विकास करने से रोजगार का सृजन होगा

वहीं दूसरी ओर जिलाधिकारी स्वाति भदौरिया ने पर्यटन विभाग द्वारा क्षेत्र के युवकों एवं युवतियों के लिए साहसिक पर्यटन के अंतर्गत 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन कर परीक्षार्थियों द्वारा कई प्रकार के करतब दिखाए गई इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अनिल चौहान पर्यटन अधिकारी आरडी के एवं पीडब्ल्यूडी पेयजल के अधिकारी खंड विकास अधिकारी सभी अधिकारी मौजूद रहे महापंचायत के अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह खाती महामंत्री सुंदर सिंह प्रकाश गढ़िया नरेंद्र सिंह गढ़िया सचिन गढ़िया जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि भरत सिंह राणा वीरेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह भगत सिंह पर सॉन्ग व्यारा प्रधान बृजमोहनलाल पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गजेंद्र सिंह रावत ग्राम प्रधान नरेंद्र सिंह महिला मंगल दल अध्यक्ष रामेश्वरी पवार बुद्धि देवी वर्तवाल ग्राम प्रधान दुर्मी सरिता देवी कविता देवी प्रेम सिंह फरस्वान चरण सिंह खाती हयात सिंह मोहन सिंह ईरानी प्रधान मोहन सिंह नेगी पाना प्रधान पति हिम्मत सिंह फरस्वान भगत सिंह नेगी शंकर सिंह महिला मंगल दल अध्यक्ष पाना श्रीमती सरस्वती देवी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता महेंद्र सिंह नेगी उपप्रधान जैन जी मोहन नेगी मकर सिंह नेगी  धर्मा देवी लीला देवी विमला देवी जस्सी देवी समस्त क्षेत्र के युवक मंगल दल के अध्यक्ष महिला मंगल दलों के अध्यक्ष पूर्व जिला पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत सदस्य मौजूद रहे