- चमोली में सेना के 8 जवानों सहित 27 कोरोना पाजीटिव के नये मामले
चमोली जिले में दूसरे दिन लगातार 25से अधिक कोरोना पोजेटिव की संख्या मिली है। जिले में सेना के 8 जवानों सहित 27 कोराना पाॅजिटिव के नये मामले को मिले। मंगलवार को सामने आये 27 मामलों मे से सेना के 8 जवान सहित जोशीमठ में 12, गोपेश्वर में 9, कर्णप्रयाग में 1, गौचर में 1, घाट में 1 तथा तीन अन्य कोरोना संक्रिमित मिले। जिले में अब कोविड संक्रमितों की संख्या 577 पहुंच गई है हालांकि इनमें से 380 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं
कोविड संक्रमण की रोकथाम को लेकर सैंपल जांच का दायरा बढा दिया गया है। सभी संदिग्ध व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं मंगलवार को 442 संदिग्ध व्यक्तियेां के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए। जिले से अभी तक 19304 व्यक्तियों के सैंपल टेस्ट के लिए भेजे जा चुकें हैं जिसमें से 16473 सैंपल नेगेटिव तथा 577 सैंपल पाॅजिटिव मिले। जबकि 1530 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। जिले की सीमा में बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों का ट्रू-नेट मशीन टेस्ट एवं एन्टिजन टेस्ट भी किया जा रहा है
कोविड संक्रमण से बचाव के दृष्टिगत बाहरी प्रदेशों से आए 49 प्रवासी अभी फेसलिटी क्वारटीन में ठहराए गए लोगों की रेग्यूलर जाॅच कर रही है। इसके अलावा 1435 प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया गया है।