Home ब्रेकिंग न्यूज़ चमोली कस्बे में एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव, प्रशासन ने बंद...

चमोली कस्बे में एक युवती की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव, प्रशासन ने बंद करवाया बाज़ार

29
0

दो भवनों मे २० लोगों को किया होम क्वारंटिन, लोगों में भय का माहोल

गोपेश्वर। जिला मुख्यालय के चमोली कस्बे में शनिवार को एक युवती की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आने पर तहसील प्रशासन ने चमोली  बाज़ार बंद करवा दिया है. जबकि  दो भवनों में निवास कर रहे 20 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया गया है। प्रशासन की ओर से अभी एक दिन के लिए चमोली बाजार को बंद करने के आदेश दिए गए हैं। नगर में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद से स्थानीय लोगों मे भय का माहौल है।
बता दें कि शनिवार को चमोली कस्बे में निवास करने वाली एक 20 वर्षीय युवति की कोरोना रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। जिसके बाद यहां तहसील प्रशासन की ओर से कस्बे के बाजार को जहाँ एक दिन के लिये बंद करवा दिया है। वहीं दो आवासीय भवनों में 20 लोगों को क्वारंटाइन कर दिया है। वहीं कर्णप्रयाग में शुक्रवार को बच्ची के कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट आने के बाद नगर में लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। जबकि जोशीमठ में सेना के जवानों के कोरोना पॉजीटिव पाये जाने के बाद से यहां स्थानीय लोगों की ओर से सेना की बाजार में आवाजाही पर रोक की मांग की जा रही है।

चमोली कस्बे में एक कोरोना पॉजीटिव पाई गई है। जिसके चलते एतिहातन दो भवनों में निवास कर रहे 20 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया है। साथ ही अभी एक दिन के लिये बाजार बंद करने के आदेश दिये गये हैं।
बुशरा अंसारी, उपजिलाधिकारी, चमोली।