Home उत्तराखंड यहॉ कॉलेज बन गया कंटेन्मेंट एरिया, 56छात्रा-छात्राएं कोविड पोजेटिव

यहॉ कॉलेज बन गया कंटेन्मेंट एरिया, 56छात्रा-छात्राएं कोविड पोजेटिव

26
0

चमोली जिले में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं। जिसमें नर्सिंग कालेज गोपेश्वर के 56 छात्र-छात्राएं भी शामिल है। बुधवार को सीएमओ डाक्टर एसपी कुडियाल ने नर्सिंग कालेज गोपेश्वर के छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर होमआईस्यूलेट करने को कहा है। उन्होंने बताया कि 56 छात्र-छात्राओं में से 4 लोगों में अधिक सिंटमस मिले है। सभी छात्राओं का आक्सिजन लेवल सामान्य है। जिनकी रैगुलर मोनटरिंग किया जा रहा है। वहीं प्राचार्य डा ममता कपराण ने बताया कि 173 छात्र-छात्राएं है। जिनमें कुछ छात्र-छात्राओं में सिनटमस मिलने पर एसीएमओं को सूचित किया गया। जिसके बाद डाक्टरों की टीम द्वारा छात्रों की कोविड टैस्ट किया गया। और मंगलवार को 56 छात्र-छात्राएं पोजिटिव मिली है। कहा कि तहसील प्रशासन द्वारा कंटेट मेन जान घोषित किया गया है। जबकि छात्र-छात्राओं को बूस्टर डोज भी लगाई गई है। वहीं तहसिल प्रशासन के द्वारा पूर्ति विभाग को खाने की व्यवस्था के लिए निर्देश दिया गया है। इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा बीपी सिंह, एपीडेयोेलाजी डा सैली यादव, गुणवता प्रबंधक खीम सिंह आदि मौजूद रहे।