Home उत्तराखंड दहशत में जुगजू के ग्रामीण, घर छोड़ जंगल मे बनाया आसरा

दहशत में जुगजू के ग्रामीण, घर छोड़ जंगल मे बनाया आसरा

23
0

जोशीमठ
कोरोना की दूसरी लहर के बीच अब सीमांत धौली/ऋषि गंगा घाटी में गरजी/बरसी आसमानी आफत,,,आखिर क्यू हो रही प्रकृति नाराज ?????
ऋषि गंगा घाटी के (जुगजु)के लोग एकबार फिर ऋषि गंगा घाटी में हुई बारिश के बाद बड़े धौली नदी के जलस्तर और रात के अंधेरे में नदी की डरावनी आवाज से भयभीत है जिसके बाद गाँव छोड़ रात के घुप अंधेरे में उपरी सुरक्षित स्थान की तलाश में अपने परिजनों संग,
7 फरवरी 2021 की वो सुबह कैसे कोई भूल सकता है जब एक सैलाब आया और सैकड़ो की संख्या में लोगो की जिंदगी लील गया कुछ लोगो के शव भले मिल गए हो लेकिन कुछ आज भी दफन हैं, उस सैलाब ओर ऋषिगंगा के उग्र अवतार को जुगजू ओर रैणी के ग्रामीणों ने महसूस किया और उसकी दहशत में में बैठ गयी, मंगलवार को एक बार फिर से आसमान में बादलों की गड़गड़ाहट ओर बारिश के बाद ऋषिगंगा में जलस्तर बढ़ने लगा, ओर ऋषि गंगा के तेज बहाव की आवाज ने लोगो मे दहशत पैदा कर दी जिसको देखते हुए ग्रामीणों ने अपने बच्चो सहित खुद सुरक्षित स्थानों पर जाना सही समझ जिसकी सूचना प्रशांसन को भी दी।