Home उत्तराखंड ठेली गांव को राजस्व ग्राम बनाये जाने की उठाई मांग

ठेली गांव को राजस्व ग्राम बनाये जाने की उठाई मांग

28
0
ठेली गांव को राजस्व गांव बनााये जाने की मांग लेकर ज्ञापन देते

चमोलीः दशोली ब्लाॅक के ठेली गांव  ke ग्रामीणों ने राजस्व ग्राम बनाये जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया। ग्राीमणों ने जिलाधिकारी को अवगत करवाया कि ठेली गांव दशोली ब्लाॅक के मैड-ठेली ग्राम सभा एक गांव है जहंा पर लगभग 42परिवार वर्तमान समय मे ंनिवासरत हैं।गांव में पलायन न के बारबर है। । क्योंकि ठेली गांव का मूल गांव पलेठी रहा हे जो वर्तमान समय में पलेठी से अलग होकर ग्राम पंचायत मैड-ठेली में शािमल हुआ है। ऐसे में गांव का राजस्व ग्राम न होने से ग्रामीणों सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं ओर वन पंचायत और काश्तकारी भूमि से संबन्धित भू-अभिलेखों के लिए भी अपने गांव के नाम से नहीं ले पाते हैंग्रामीण अपने बच्चों के स्थाई निवास प्रमाण पत्र के लिए भी भू अभिलेख पलेठी के नाम से ही हैं जिस कारण से कई बार स्कूली प्रमाण पत्र हेा यां अन्य दस्तावेजों में परेशानी का सामना करना पडता है। पूर्व प्रधान सुरेन्द्र रावत ने बताया कि सभी बुजुग्र, युवा, महिलाएं गांव के राजस्व ग्राम न होने से अब अधिक परेशानियां समझने लगे हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस सम्बन्ध में शासन और प्रशासन से मौािखक ओर लिखित वार्ता हुई थी लेकिन गांव राजस्व गांव नहीं बन पाया जिसको लेकर एक बार फिर से ग्रामीणों ने गांव को राजस्व गांव बनाये जाने की मांग की है । इस मौके पर जीत सिंह, विक्रम सिंह, चन्दन सिंह, विवेक सिंह, लखपत सिंह आदि मौजूद रहे।

ठेली गांव को राजस्व गांव बनााये जाने की मांग लेकर ज्ञापन देते