Home उत्तराखंड खुश खबरी:ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर नरको खांकरा 2किमी टनल आरापार।

खुश खबरी:ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर नरको खांकरा 2किमी टनल आरापार।

56
0

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन के एडिट 6 ए के पैकेज

7 ए पर दो किमी लंबी टनल आर-पार खांखरा से नरकोटा के बीच बनाई गई है टनल टनल को पूरा करने में लगा 521 दिन का समय 125 किमी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर पहली बार हुई सुरंग आर-पार रुद्रप्रयाग। पहाड़ के लोगों का रेल देखने का सपना जल्द ही पूरा होने वाला है। इसी कड़ी में ऋषिकेश कर्णप्रयाग 125 किमी लंबी रेलवे लाइन पर पहली बार दो किमी सुरंग आर-पार हुई है। यह सुरंग नरकोटा और खांखरा के बीच में बनाई जा रही है। पहाड़ की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बीच इस टनल का निर्माण कार्य किया गया है। टनल का कार्य कर रही कार्यदायी संस्था मैक्स इंफ्रा इंडिया लिमिटेड को एडिट 6 ए के पैकेज 7 ए की इस टनल को आर-पार करने में एक साल से भी कम समय लगा है। आज सुबह ब्लास्टिंग के बाद टनल आर-पार हुई और मैक्स कंपनी की ओर से मजदूर, कर्मचारी और अधिकारियों के लिए समारोह का आयोजन किया गया।
1st breakthrough ceremony of Risikesh-Karanprayag new BG railway line uttarakhand by Max infra (I) limited,
Escape Tunnel Package-07A
(Adit6a Khankra to Narkota)