Home उत्तराखंड देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने केबिनेट मन्त्री गणेश जोशी से...

देवस्थानम बोर्ड को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने केबिनेट मन्त्री गणेश जोशी से की मुलाकात

51
0

अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुधवार को देवभूमि तीर्थ पुरोहित हकहकूकधारी महापंचायत ने देवस्थानम बोर्ड पर मुख्यमंत्री की घोषणा पर अमल करो कार्यक्रम की शुरुआत की। महापंचायत के संयोजक व गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष सुरेश सेमवाल की अगुवाई में आज चारों धामों के तीर्थ पुरोहितों ने कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी से मिलकर घोषणा पर अमल करो अभियान की शुरुआत की ।इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा घोषित देवस्थानम बोर्ड पर पुनर्विचार करने की मांग को पूरा करने की बात कही।
महापंचायत के प्रवक्ता डॉ बृजेश सती ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा देवस्थानम बोर्ड में पुनर्विचार एवं इस बोर्ड के तहत लिए गए 51 मंदिरों को मुक्त करने की घोषणा की गई थी , लेकिन इसको अभी तक पूरा नहीं किया जा सका। कहा कि इसी संदर्भ में आज पूर्व घोषित कार्यक्रम घोषणा पर अमल करो कि शुरुआत की गई। इसके तहत काबीना मंत्री गणेश जोशी से उनके आवास पर मुलाकात कर पूर्व मुख्यमंत्री की घोषणा की याद दिलाई गई। मंत्री ने कहा कि वे उनकी भावना का सम्मान करते हैं और उनकी भावनाओं को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। प्रवक्ता ने बताया कि अगले 1 हफ्ते तक चारों धामों के तेल रोहित पुष्कर मंत्रिमंडल की सभी मंत्रियों से मुलाकात कर अपनी भावनाओं से उनको अवगत कराएंगे । इस दौरान संजीव सेमवाल ,सुरेश सेमवाल,मुकेश, राजेश, विनोद प्रसाद ,कृष्णकांत उनियाल आदि मौजूद रहे।