Home उत्तराखंड चमोली की राजनीति का केंद्र बनने लगी दुर्मी ताल पुर्ननिर्माण की मुहीम

चमोली की राजनीति का केंद्र बनने लगी दुर्मी ताल पुर्ननिर्माण की मुहीम

33
0
  • स्थानीय जन प्रतिनिधियों के बाद अब केजरीवाल ने भी मुहीम के समर्थन में भेजा समर्थन पत्र
  • बदरीनाथ विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष भी ताल निर्माण को लेकर नजर आ रहे सक्रिय

चमोली। दशोली ब्लॉक की निजमुला घाटी में वर्ष 1970 से क्षतिग्रस्त पड़ी दुर्मी ताल के पुर्ननिर्माण की मुहीम चमोली जिले की राजनीति का केंद्र बनती जा रही है। यहां स्थानीय जन प्रतिनिधियों के साथ ही जहां विधायक और प्रशासन मुहीम को लेकर गंभीर नजर आ रहे हैं। वहीं अब राज्य की राजनीति में सक्रिय हो रही आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री कजरीवाल ने भी निजमुला घाटी के युवाओं की मुहीम को समर्थन दिया है।
चमोली जिले की निजमुला घाटी दशकों पूर्व पर्यटकों की पसंदीदा जगहों में सुमार थी। लेकिन वर्ष 1970 में यहां आई आपदा से घाटी की जैसे किस्मत ही बदल गई। यहां दुर्मी ताल के क्षतिग्रस्त होने के बाद मीलों लम्बा ताल जहां रोखड़ में तब्दील हो गया। वहीं घाटी को लेकर सरकारें और जन प्रतिनिधि भी लापरवाह हो गये। ऐसे में घाटी के युवाओं और ग्रामीणों ने 15 अगस्त 2020 को ग्राम प्रधान मोहन नेगी के नेतृत्व में ताल के पुर्ननिर्माण की मुहीम शुरु की। युवाओं की मुहीम के शुरु करने के पहले ही दिन जहां युवाओं को वर्षों पहले ताल के मलबे में दबी बोट के रुप में पहली कामयाबी मिली। वहीं मुहीम के मीडिया और सोशल मीडिया पर वायरल होते ही दुर्मी ताल पुर्ननिर्माण की मुहीम को जन समर्थन मिलने लगा है। इसमें पर्यावरणविद् और सामाजिक चिंतकों का समर्थन मिलने लगा। तो जन प्रतिनिधियों भी ताल के पुर्ननिर्माण की मुहीम को हाथों हाथ ले रहे हैं। ऐसे में जिले जहां सत्तारुढ़ दल के बदरीनाथ विधायक महेंद्र भट्ट की ओर पत्राचार शुरु किया गया। वहीं भाजपा के जिलाध्यक्ष रघुवीर बिष्ट ने भी मुख्यमंत्री को ताल पुर्ननिर्माण को लेकर प्रस्ताव दे दिया। वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी ने भी युवाओं को मुहीम में हर संभव मदद का भरोसा देते हुए समर्थन दिया है। वहीं जिला प्रशासन की ओर से 20 अगस्त को यहां ताल निर्माण की संभावना को तलाशने के लिये भू-गर्भीय सर्वेक्षण के आदेश भी दे दिये हैं। ऐसे में ताल के पुर्ननिर्माण की प्रासांगिकता को समझते हुए राज्य में सक्रिया राजनीति का श्री गणेश कर रही आम आदमी पार्टी में इसमें पीछे नहीं रहना चाहती। जिसके चलते पार्टी के मुखिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मुहीम का नेतृत्व कर रहे मोहन सिंह नेगी को पत्र भेजकर हर संभव मदद का भरोसा दिया है। मुहीम को मिल रहे जन समर्थन से क्षेत्रीय युवा और ग्रामीण खासे उत्साहित नज़र आ रहे हैं।