Home उत्तराखंड रैणी के विस्थापन में भूमि चयन की समस्या बरकरार

रैणी के विस्थापन में भूमि चयन की समस्या बरकरार

20
0

चमोली रैणी गांव में लगातार भूस्खलन हो रहा है भूस्खलन के बाद ग्रामीणों ने विस्थापन की मांग की थी भूगर्भ वैज्ञानिकों ने भी रैणी गांव के निचले हिस्से में सर्वे करके वहां खतरा बताया था जिसके बाद चमोली प्रशासन ने रैणी गांव के कुछ परिवारों को पास के ही सुभाई गांव में विस्थापित करने की बात कही लेकिन अब इस पूरे मामले में सुभाई गांव के लोगों ने प्रशासन की इस बात का विरोध किया है स्थानीय लोगों का कहना है कि सुभाई गांव की जनसंख्या पहले से ही बडी हुई है और वह गांव पर और अतिरिक्त बोझ नहीं बढ़ाना चाहते हैं इसलिए गांव को कहीं दूसरी जगह पर स्थापित किया जाए।

सौरभ सिंह स्थानीय)