Home आलोचना न्यू विकास नगर के आपदा प्रभावितों ने प्रशासन पर लगाया वादा ख़िलापी...

न्यू विकास नगर के आपदा प्रभावितों ने प्रशासन पर लगाया वादा ख़िलापी का आरोप

28
0

चमोली:जिला मुख्यालय गोपेश्वर के आपदा प्रभावित क्षेत्र न्यू विकासनगर के प्रभावित ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
उन्होंने कहा कि लोगों के भवनों में भूस्खलन से भारी क्षति हुयी है। जिसमें समबन्धित विभाग द्वारा मोके की जांच कर भवन स्वामियों को अपने-अपने भवनों को खाली करने के नोटिस दिये गये। इस उपरान्त अपने भवनों को छोड़कर किराये के भवनों पर रहने के लिये विवश है। विभाग के आदेशानुसार लोगों को भवन किराया दिये जाने की सहमति प्राप्त थी परन्तु अभी तक प्रभावित लोगों को किसी प्रकार की किराया राशि नहीं मिल पायी है। प्रभावित लोगों को अतिशीघ्र भवन किराया दिये जाने की मांग की। अपदा से क्षतिग्रस्त मकानों के स्वामियों को अभी तक किसी प्रकार की भूमि विस्थापन की भी उचित व्यवस्था नहीं की गयी। साथ ही क्षेत्र में प्रभावित कृषि भूमि का भी किसी प्रकार से मुवावजे की उचित कार्यवाही नहीं की गयी। इस दौरान गोविंद सिंह, संदीप झींकवान,प्रकाश नेगी आदि मौजूद रहे।