Home राजनीति अगस्त क्रांति के असवर पर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा

अगस्त क्रांति के असवर पर कांग्रेस ने निकाली तिरंगा यात्रा

23
65

उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर आज 9 अगस्त को “अगस्त क्रांति” के अवसर पर जिला मुख्यालय गोपेश्वर में काँग्रेस जिलाध्यक्ष  वीरेन्द्र सिंह रावत जी के नेतृत्व में  “अगस्त-क्रान्ति” में देश के लिए अपना बलिदान देनें वाले अमर शहीदों व आंदोलनकारियों को श्रद्धांजलि दी गई, तथा काँग्रेस कार्यालय से बस स्टैंड होते हुए गोपीनाथ मंदिर तक #तिरंगा_यात्रा निकाली गई।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि “अगस्त्य-क्रान्ति” के समय देशवासियों ने अंग्रेजों के खिलाफ अंतिम लड़ाई थी, जिसके परिणामस्वरूप देश आजादी नसीब हुई थी।
इस अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष आनंद सिंह पंवार, नगर अध्यक्ष प्रमोद बिष्ट, पीसीसी सुदर्शन शाह, पूर्व दायित्वधारी युद्धवीर बर्त्वाल, जिला उपाध्यक्ष दीवानसिह बिष्ट , प्रदेश महामंत्री सेवादल सुरेश डिमरी, जिला मुख्य प्रवक्ता विकास जुगरान, जिला महामंत्री हरेंद्र सिंह राणा, जिला मीडिया प्रभारी रवीन्द्र नेगी, जिला महामंत्री महेंद्र नेगी, जिला कोषाध्यक्ष देवेन्द्र फर्स्वाण,बरिष्ठ कांग्रेसी ओमप्रकाश नेगी, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सूर्य प्रकाश पुरोहित, विधानसभा यूथ अध्यक्ष योगेंद्र बिष्ट, पूर्व जिला पंचायत सदस्य ऊषा रावत, जिलाध्यक्ष सेवादल महिला अनीता नेगी, जिला महामंत्री महिला लीला रावत,नगर ब्लाक अध्यक्ष राजीव गांधी पंचायतराज गोविन्द सजवाण, ब्लाक महामंत्री सुरेंद्र बिष्ट,अध्यक्ष महिला मंजू फर्स्वाण,नगर अध्यक्ष अनु विजया कंडारी, दुर्गा देवी, पूर्ण चंद्र मैखुरी, उदयसिह रावत, वीरेन्द्र वरत्वाल, वीरेन्द्र बिष्ट, व्यापार प्रकोष्ठ के महामंत्री गोपाल रावत/जयवीर नेगी/पुष्कर सूरी, नरेंद्र सिंह कुंवर,भगत बरत्वाल, नरेंद्र वरत्वाल,नगर महामंत्री राकेश बिष्ट, किशोरी लाल, किशोरी लाल।।, अरूणा डंडवासी, अमरसिंह कठैत व गजेन्द्र सिंह रावत आदि शामिल रहे।

Comments are closed.