Home उत्तराखंड गंगोत्री मार्ग हेल्गुगाड के पास बाधित, पथ्थर गिरने का सिलसिला जारी

गंगोत्री मार्ग हेल्गुगाड के पास बाधित, पथ्थर गिरने का सिलसिला जारी

21
0

उतरकाशी: NH-108 गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गूगाड के पास पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण मार्ग बाधित है l मौके पर अपर जिलाधिकारी तीर्थपाल सिंह, उपजिलाधिकारी चतर सिंह चौहान, ओसी बीआरओ तथा राजस्व, पुलिस, क्यूआरटी टीम एसडीआरएफ मौजूद है l सभी यात्री/वाहनों को हीना,भटवाड़ी, गंगनानी, आदि सुरक्षित स्थानों पर रोका गया हैं।

पहाड़ी से लगातार पत्थर गिरने के कारण मार्ग सुचारू करने में दिक्कतें आ रही है । जैसे ही पहाड़ी से पत्थर गिरने बन्द हो जायेगें मार्ग को सुचारू कर दिया जायेगा l

जिला प्रशासन द्वारा मार्ग सुचारू न होने तक यात्रा मार्ग पर रूके हुये यात्रियों के लिये उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगनानी, झाला, सुखी, मल्ला तथा राजकीय इन्टर कालेज हर्षिल में ठहरने व भोजन की समुचित व्यवस्था की गयी है l

Previous articleअपर सचिव एवं आयुक्त ग्राम्य विकास की अनूठी पहल महात्मा गांधी नरेगा कार्ययोजना निर्माण से पूर्व जनप्रतिनिधि संवाद
Next articleउत्तराखंड में आयोजित होने वाला हैं खेल महाकुंभ को लेकर विभाग तैयारियों में जुटा