Home Uncategorized आपदा प्रबंधन में पंचायतो की भूमिका को लेकर 5 दिवसीय कार्यशाला का...

आपदा प्रबंधन में पंचायतो की भूमिका को लेकर 5 दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

47
0

चमोली: ग्रामीणों की आपदा प्रबंधन में भूमिका को लेकर दसौली ब्लॉक मुख्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम कार्यक्रम का शुभारंभ मैं मुख्य अतिथि के रूप में जेष्ठ प्रमुख पंकज हटवाल रहे।
उत्तराखंड के डिस्ट्रिक्ट कौन से सबसे संवेदनशील रहा है और हर जिला 60 प्रतिशत से अधिक गांवों से जुड़ा हुआ है और हर बरसात के मौसम में भूस्खलन जैसी आपदाओं से लोगों को दो-चार होना पड़ता है और इसमें गांव के लोग सबसे अहम भूमिका निभाते हैं क्योंकि प्रशासनिक अमला जब तक गांव पहुंचता है तब तक बहुत बड़ा नुकसान हो जाता है जिसके लेकर गांव की महिलाएं युवा और बुजुर्ग अपने अनुभवों से इस तरह के हालातों से निपटने के लिए अहम भूमिका निभाते हैं इसी को देखते हुए प्रदेश सरकार की तरफ से आपदा में ग्रामीणों की भूमिका को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया गया। डॉ आर एस टोलिया उत्तराखंड प्रसाशन अकादमी नैनीताल के निदेशक श्री सुशील कुमार द्वारा निर्गत निर्देशो के क्रम में आज दिनांक 6सितंबर को विकास खण्ड सभागार दशोली चमोली में 5 दिवसीय कार्यशाला का सुभारम्भ बतौर मुख्य अतिथि पंकज हटवाल जयेष्ठ प्रमुख दशोली द्वारा किया गया विशिष्ट अतिथि के रूप में शिव सिंह भण्डारी एवीडिओ, जिला पंचायत राज अधिकारी ,ए डी ओ पंचायत विनोद प्रसाद ममगई आदि उपस्थित रहे सभी अधिकारियों द्वारा अपने अपने विचार रखे गए, इस अवसर पर अकादमी नैनीताल से कार्यक्रम निदेशक डॉ ॐ प्रकाश जी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए प्रतीक चिन्ह भेंट किये तथा कार्यशाला के महत्व पर प्रकाश डाला,
कार्यशाला के प्रथम सत्र में ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, महिला मंगल दल,युवा मंगल दल, आंगनवाड़ी आशा कार्यकर्ती, सामाजिक कार्यकर्ता इत्यादि मिलकर 55 लोगो ने प्रतिभाग किया,
कार्यशाला दिनांक 10 सितंबर तक चलेगी