Home धर्म संस्कृति माणा गांव में दिव्य ज्योति के साथ शुरू हुआ महायज्ञ

माणा गांव में दिव्य ज्योति के साथ शुरू हुआ महायज्ञ

26
0

जोशीमठः देश की सीमान्त गांव माणा में समस्त ग्राम वासियों के ओर से होम यज्ञ का आयोजन किया गया। यह यज्ञ घनयाल देवता को सर्मिपत है जो 9अगस्त 2022 तक चलेगा।
शुक्रवार को देश के अंतिम गांव माणा में समस्त ग्राम वासियों की ओर से अपने अराध्य देव घनयाल देवता के मंदिर में महायज्ञ का का शुभारम्भ किया, जिसमें गांव की महिलाऐं सजधज कर आयेाजन के शुभारम्भ के अवसर पहुंचे, भजन और जागरों के साथ मंदिर तक गये और यज्ञ शुरू हुआ। इस यज्ञ की सबसे बडी विशेषता है यह है कि दिव्य ज्योति आधुनिक माचिसया लाइटर से नहीं जलाई जाति बल्कि पारंपरिक रीति रिवाज के अनुसार पत्थर से अग्नि पैदा की जाती है माणा के समस्त ग्राम वासी इस ज्योति रूपी अग्नि को लेने सुनारी जाते हैं और तब तक किसी भी घर में चुल्हा नहीं जलता जिसके बाद ज्योति को समस्त ग्रामवासियों के सामने लक्की ड्रा सिस्टम से एक महिला का चयन किया जाता है जो इस ज्योंति को मंदिर तक लाते हैं वहीं इस ज्योति की अग्नि को साफ सफाई के साथ अपने अपने घरों में प्रयोग करते हैं। इस मौके पर समस्त ग्राम वासी मौजूद रहे।