Home उत्तराखंड कोरोना भगाने के लिये नही दुकाने खुलवाने के लिए बजाई ताली थाली

कोरोना भगाने के लिये नही दुकाने खुलवाने के लिए बजाई ताली थाली

22
0

जिला मुख्यालय के व्यापारियों ने कोविड कफर्यू में एक माह से अधिक समय से बंद पडी दुकानों को खुलवाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इस दौरान व्यापारियों ने अपनी मांग को लेकर थाली व ताली बजा कर विरोध प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर के व्यापार संघ अध्यक्ष अंकोला पुरोहत के नेत्रित्व में प्रदर्शन कर व्यापारियों ने कहा कि एक जून से सभी व्यापारी बाजार खुलने का इंतजार कर रहे थे, लेकिन सरकार द्वारा उनको कोई राहत नहीं दी गई दुकान व शोरूम न खुलने से व्यापार ठप है। इसके बावजूद व्यापारियों को बैंक की किस्त, दुकान का किराया व बिजली बिल देना पड रहा है। इसके बाद भी सरकार ने पुनः लाकडाउन किया तो व्यापारियों ने उसका भी स्वागत किया। अब परिस्थितिया धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। ऐसी स्थिति में व्यावसायिक प्रतिष्ठान खुलवा कर सरकार को छोटे व मध्यम कारोबारियों को राहत प्रदान की जानी चाहिए।
अंकोला पुरोहित योगेंद्र बिष्ट जगमोहन रावत देव गौर राकेश मैठाणी
प्रकाश तिवादी मनोज नेगी अनूप रावत आयुष चैहान सुनील पुंडीर