Home उत्तराखंड चारधाम यात्रा तैयारी को लेकर बैठक, जिलधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

चारधाम यात्रा तैयारी को लेकर बैठक, जिलधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

32
0

चमोली :चारधाम यात्रा को सुगम एवं सुविधाजनक बनाने के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां तेजी से शुरू कर दी है। जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने वृहस्पतिवार को जिला सभागार में यात्रा से जुड़े समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेते हुए बेहतर प्रबन्धन के साथ सभी व्यवस्थाऐं समय से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि यात्रियों की सुविधा के लिए चारधाम यात्रा मार्ग पर पुलिस चैकपोस्ट, बैरियर, रैनबसेरा, शौचायल, अस्पताल, विद्युत, पेयजल, पेट्रोल पम्प, ट्रैफिक मूवमेंट, पार्किंग आदि समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। एनएच, लोनिवि एवं बीआरओ यात्रा मार्ग पर अवशेष सड़क कटिंग कार्यो को शीघ्र पूरा करें। संवेदनशील स्थानों पर पैराफीट, क्रैशबैरियर एवं साइनेज लगाए जाए। सभी एसडीएम अपने क्षेत्रान्तर्गत निर्माणदायी संस्थाओं, पुलिस एवं परिवहन अधिकारी के साथ यात्रा मार्ग का संयुक्त निरीक्षण करते हुए कमियों को तत्काल दुरूस्त कराना सुनिश्चित करें। वैकल्पिक यात्रा मार्गो का सुधारीकरण किया जाए। ट्रैफिक मूवमेंट के लिए प्लान तैयार किया जाए।

सुगम यात्रा के लिए पंजीकरण व्यवस्था, पुलिस सहायता केन्द्र, चैक पोस्ट, बैरियर पर सुरक्षा के साथ ही पीआरडी जवानों को यात्रा संचालन का विशेष प्रशिक्षिण दिया जाए। पंजीकृत वाहनों की फिटनेस तथा ग्रीन कार्ड निर्गत करने हेतु अभियान शुरू करें। पर्यटन, सुलभ इंटरनेशनल एवं नगर पालिकाओं को यात्रा मार्ग पर शौचालयों की मरम्मत, निर्माण के साथ ही विद्युत एवं पानी की आपूर्ति एवं होटल, ढाबों में मूल्य निर्धारण हेतु आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जिला पंचायत घोडे-खच्चरों की दरों को निर्धारण करने को कहा।

चारधाम यात्रा के लिए अग्रिम रूप से खाद्यान, गैस आपूर्ति, कैरोसिन तथा पेट्रोल पम्पों पर ईधन का पर्याप्त स्टाॅक रखने के निर्देश दिए। बद्रीनाथ धाम, गोविन्दघाट सहित पूरे यात्रा मार्ग पर पेयजल टैंक, टीटीएसपी, पीटीएसपी, हैण्डपम्प का सुचारू करते हुए वाटर एटीएम स्थापित किए जाए। घोडा पडावों पर भी गरम पानी की व्यवस्थाएं की जाए। यात्रा पढावों पर पार्किग की समुचित व्यवस्था की जाए। दूर संचार विभाग को यात्रा मार्ग के सभी शैडो एरिया में नेटवर्क सुविधा वहाल करने के निर्देश दिए गए।

बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल, मुख्य विकास अधिकारी डा.एलएन मिश्र, संयुक्त मजिस्ट्रेट दीपक सैनी, एसडीएम कुमकुम जोशी, एसडीएम हिमांशु कफल्टिया, एसीएमओ डा.एमएस खाती सहित सभी सडक निर्माणदायी संस्थाओं एवं यात्रा व्यवस्थाओं से जुडे जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे ।