गोपेश्वर। जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने सामाजिक दायित्वों का निर्वाहन करते हुए सोमवार को नीति घाटी की महिलाओं को सिलाई और बुनाई की मशीनें वितरित की। जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने सीएसआर मद से नीति व बाम्पा मे महिला समूहों को 8 सिलाई व 7 बुनाई की मशीनें उपलब्ध कराई। बता दें कि बीते 13 जुलाई को नीती घाटी के भ्रमण के दौरान ग्रामीण महिलाओं की ओर जिलाधिकारी से सिलाई मशीन तथा नीटिंग मशीन उपलब्ध कराने की मांग की थी।
