Home उत्तराखंड विधान सभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम एसपी ने किया...

विधान सभा बजट सत्र की तैयारियों को लेकर डीएम एसपी ने किया निरीक्षण

29
0

भराड़ीसैंण में प्रस्तावित आगामी विधानसभा बजट सत्र हेतु जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा सम्पूर्ण क्षेत्र का भ्रमण कर किया गया सत्र की तैयारियों एवं मूलभूत व्यवस्थाओं का निरीक्षण
13 मार्च 2023 से भराडीसैंण में प्रस्तावित विधानसभा बजट सत्र की तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी चमोली श्री हिमांशु खुराना महोदय व पुलिस अधीक्षक चमोली श्री प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा आज दिनाँक 02/03/2023 को जिला प्रशासन व पुलिस बल के साथ सम्पूर्ण भराड़ीसैंण क्षेत्र सहित खेती,मालसी,जंगलचट्टी,पुलिस लाईन भराड़ीसैंण, हेलीपैड, विधानसभा भवन का भ्रमण कर विधानसभा बजट सत्र को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था एवं मूलभूत आवश्यकताओं, पुलिस कर्मियों हेतु भोजनालय, आवासीय बैरिक, बिजली, पानी, शौचालयों, आदि का निरीक्षण कर परिलक्षित हो रही कमियों को दुरस्त करने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान महोदय ने विधानसभा परिसर, वीवीआईपी, वीआईपी एवं अधिकारियों के आवास, हैलीपैड एवं बैरिकेडिंग स्थलों का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी ने पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कार्मिको की तैनाती करने, पुलिस जवानों के ठहरने, भोजन और सभी संवेदनशील स्थलों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था करने को कहा।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक दूरसंचार अनूप काला, पुलिस उपाधीक्षक चमोली श्री प्रमोद शाह, पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित कुमार सैनी, एसडीएम गैरसैंण कमलेश मेहता, तहसीलदार कर्णप्रयाग सुरेन्द्र देव आदि व्यवस्थाओं के लिए नामित नोडल, प्रभारी एवं सह प्रभारी अधिकारी मौजूद थे।