Home उत्तराखंड डुमक-कलगोट छेत्र के ग्रामीणों की जगी बुनियादी सुविधाओं को लेकर आस

डुमक-कलगोट छेत्र के ग्रामीणों की जगी बुनियादी सुविधाओं को लेकर आस

51
0

चमोली: डीएम ने कलगोठ गांव में एएनएम सेंटर, प्राथमिक विद्यालय कलगोठ का निरीक्षण किया। कलगोठ में चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनी। कलगोठ ग्राम प्रधान बीरा देवी एवं समस्त ग्रामवासियों ने दूरस्थ गांव में पहली बार किसी डीएम के पहुंचने पर खुशी व्यक्त करते हुए डीएम का जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि आज दूरस्थ क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की आश जगी है। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की समस्याएं रखी। जिसमें सैंजी लगा कुजौ-मैकोट मोटर मार्ग के किमी 22 व 24 में समरेखण विवाद को दूर करने, प्रधानाचार्य के रिक्त पद पर तैनाती और स्कूल में प्रयोगशाला निर्माण, फसलों की सुरक्षा के लिए घेरबाड आदि समस्या रखी। डीएम ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का प्राथमिकता पर निराकरण किया जाएगा।