Home उत्तराखंड एमएसवाई योजना के तहत नारायण बगड़ में ऋण वितरण शिविर का आयोजन,...

एमएसवाई योजना के तहत नारायण बगड़ में ऋण वितरण शिविर का आयोजन, 65 ने किया आवेदन,

41
1

चमोली: मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत शुक्रवार को उद्योग विभाग के माध्यम से नारायणबगड  विकासखंड सभागार में स्वरोजगार ऋण वितरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत कृषि आधारित उद्योग, डेरी विकास, फिशरीज, पॉल्ट्री, मैन्यूफक्चरिंग, सेवा आदि के क्षेत्र में स्वरोजगार के लिए 65 लोगो का पंजीकरण किया गया। वही पर्यटन विभाग द्वारा होमस्टे, वाहन एवं गैर वाहन मद में 23, समाज कल्याण की विविध पेंशन योजनाओं के तहत 9 आवेदकों का पंजीकरण के साथ ही 8 स्वयं सहायता समूहों का सीसीएल किया गया। शिविर में 104 लोगों द्वारा प्रतिभाग किया। शिविर में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के अलावा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, वीर चन्द्र सिंह गढवाली स्वरोजगार योजना, दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना तथा एनआरएलएम तथा बैेंकों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में नारायणबगड ब्लाक प्रमुख यशपाल नेगी, खंड विकास अधिकारी मदन सिंह, सहायक प्रबंधक उद्योग बीपी सती सहित पर्यटन, समाज कल्याण, डीआरडीए, उद्यान, पशुपालन विभागों के अधिकारी, विभिन्न बैंक शाखाओं के प्रबंधक व क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रतिभाग किया।

Comments are closed.