Home ब्यक्ति विशेष डॉ वर्षा को मिला बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड

डॉ वर्षा को मिला बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर अवार्ड

33
0

महाविद्यालय पोखरी की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष डॉ वर्षा सिंह को मिला बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार

जनपद चमोली के राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में कार्यरत विभागाध्यक्ष डॉ वर्षा सिंह को दिव्य हिमगिरी संस्थान एवं यूकोस्ट द्वारा आयोजित 5 ईयर ऑफ द ईयर 2022 के अवसर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल के द्वारा बेस्ट टीचर ऑफ द ईयर पुरस्कार दिया गया
डॉ वर्षा सिंह यूपी के छोटे से जिले बुलंदशहर से हैं इनके पिता भूपेंद्र सिंह राना पेशे से वकील थे और उनकी माता गायत्री सिंह ग्रहणी है यह अपने दोनों भाइयों के बीच अकेली बहन हैं बचपन से ही इनके पिता ने हमेशा इनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता दिया
डॉक्टर वर्षा सिंह ने 2019 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और तत्पश्चात उनका चयन अंग्रेजी विषय में सहायक अध्यापक के पद पर हुआ मेरिट में नौवां स्थान प्राप्त कर उनकी प्रथम नियुक्ति राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी चमोली में हुई
सीसीएस यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी विषय में पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है अपनी नियुक्ति के पश्चात अपने विषय में अविरल कार्य कर रही हैं और उनका पूरा प्रयास छात्रों को अंग्रेजी विषय में आगे बढ़ाना है यहां विद्यालय में छात्र छात्राओं में खुशी का माहौल है