Home उत्तराखंड निम्बू वर्गीय फलों से जिले में स्वारोजगार की अपार संभावनाएंः तेजपाल सिंह

निम्बू वर्गीय फलों से जिले में स्वारोजगार की अपार संभावनाएंः तेजपाल सिंह

28
0

जिला उद्यान विभाग चमोली द्वारा दो दिवसीय जनपद स्तरीय निम्बू वर्गीय फलों की संगोष्टी एंव प्रदर्शन का समापन, काश्तकारों को किया गया सम्मानित,

प्रदर्शनी में जिले भर से 5सौ से अधिक काश्तकारों ने प्रतिभाग किया और अपने अपने द्वारा उत्पादित फलों केा प्रदर्शनी में लाये, इस दौरान सभी काश्तकारों ने जहंा अपनी अपनी समस्याएं और रोजगार को लेकर संभावनाओं के बारे में बताया वहीं उद्यान विभाग द्वारा तकनीकी रूप से काश्तकार किस तरह से उत्पादन केा और अधिक बढा सकता है और विभाग द्वारा किस तरह से उन्हें मदद की जा सकती है इसको लेकर चर्चा की।

काश्तकारों ने भी उद्यान विभाग द्वारा आयोजित फल प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयेाजनों से काश्तकारों को स्वरोजगार के क्षेत्र में काम करने की प्रेरणा मिलती है और तकनीकी जानकारियों का भी लाभ मिलता है।

वहीं मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह ने बताया कि जिले में निम्बू प्रजाति के फलों की अपार संभावनाऐं हैं और सैकडों काश्तकार इस व्यवसाय से जुडे हुए हैं अपनी आजिविका चलाते हैं, इस तरह की संभावनाओं और काश्तकारों द्वारा किये जा रहे उत्पादित फलों के प्रचार प्रसार हेतु प्रदर्शनी आयेाजित की गई

जिसमें जिले के विभिन्न ब्लॉकों से काश्तकार उनके द्वारा उत्पादित फलों को लेकर पहुंचे हैं विभाग द्वारा काश्तकारों को स्वारोजगार से जोडने के लिए हर ंसंभव प्रयास किया जा रहा है।