Home एक नज़र में हॉटमिक्स मशीन चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफतार, चमोली पुल के पास कबाडी...

हॉटमिक्स मशीन चोरी करने वाला अभियुक्त गिरफतार, चमोली पुल के पास कबाडी का करता है काम

24
0

चमोलीः जनपद में चारी के वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही हैं रविवार केा पुलिस ने एक और चोर को हिरासत में लिया, जानकारी के अनुसार रमेश चन्द्र पुत्र राधा बल्लभ पुरोहित जाखणी निवासी द्वारा थाना नंदानगर में हाटमिक्स मशीन के चोरी होने तहरीर दी थी पुलिस द्वारा छान बीन किये जाने के बाद पुलिस ने पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम गठित की। मामले में मोहम्मद कफील पत्र शफीक निवासी मोहल्ला दातागंज नजीबाबाद जो वर्तमान समय में चमोली पुल के पास कबाडी का काम करता है। उक्त व्यक्ति से हॉट मिक्सर मशीन के कटे हुए 32 टुकडे बरामत किये गये। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया।