Home उत्तराखंड तहसील दिवस पर छाए रहे बिजली पानी ...

तहसील दिवस पर छाए रहे बिजली पानी के मुद्दे ,डीएम ने लापरवाह अधिकारियों को लगाई फटकार

19
0

चमोली: जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता मंें दशोली ब्लॉक सभागार में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में 19 शिकायते दर्ज की हुई। जिनमें से अधिकांश शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया बाकी शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को त्वरित निस्तारण के लिए प्रेषित किया गया।
      तहसील दिवस में मुख्य रूप से जल संस्थान, पीएमजीएसवाई, पीडब्ल्यूडी, एनएच, विद्युत तथा बीएसएनएल आदि विभागों से संबंधित शिकायतें रही।
      जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को मौके पर जाकर शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिए। जनपद स्तर की शिकायतों का शीघ्र निस्तारण करें और जिससे शासन से धनराशि की मांग की जानी है उसपर समय से इस्टीमेट बनाते हुए शासन को प्रेषित करें।
      इस दौरान यदुवीर सिंह ने दुकान के मुआवजे को लेकर प्रार्थना पत्र दिया जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम को उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पीएमजीएसवाई के अंतर्गत पाणा ईराणी मोटरमार्ग पर धीमी गति से निर्माणाधीन झींझी पुल की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियन्ता को निरीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
  पूर्व प्रधान लोकेश तोपाल ने कहा ग्रामीण जो भी समस्या लेकर विभागीय अधिकारी के पास रखती हैं उसके धरातल पर परिणाम शिफर नजर आते हैं, कुहेड मैठाणा मथरपाल सङ्क पर आधाअधूरा कार्य किया गया है
शिकायत पर डीएम ने मोटर मार्ग के मोडों के क्षतिग्रस्त होने की शिकायत पर पीएमजीएसवाई को तकनीकी निरीक्षण कराने व पैराफीट एवं सुरक्षा दीवार नहीं बनाए जाने को लेकर मोटर मार्ग की डीपीआर के साथ पूरी जानकारी साझा करने के निर्देश दिए। ब्यारा में मोबाइल कनेक्टिविटी को लेकर बीएसएनएल के इंजीनियर को एक सप्ताह में नेटवर्क कनेक्टिविटी दूरस्थ करने और जल संस्थान को ग्राम धारकोट में जल जीवन मिशन में छूटे लोगों को पानी के कनेक्शन दिलाने के निर्देश दिए। गोपेश्वर चमोली मोटर मार्ग पर महिला शौचालय को लेकर ईओ को गोपेश्वर चमोली मोटर मार्ग पर पिंक टॉयलेट बनाने तथा गोपेश्वर चमोली मोटर मार्ग पर नालियों की साफ सफाई की शिकायत पर एनएच को 3 दिन के अन्दर नालियां साफ करने के निर्देश दिए।
जसपाल सिंह रावत ने मैड ठैली में लटके हुए विद्युत पोलों व झूलते तारों पर समस्या बताई
जिलाधिकारी ने तारों के संबंध में विद्युत विभाग को शीघ्र विद्युत केबल लगाने के निर्देश दिए। वहीं जैशाल में आपदा से बहे पुल को लेकर जिला पंचायत को प्रस्ताव बनाने के निर्देश दिए। जल संस्थान को सभी जगहों वाटर टेंकों व ईओ को नगरपालिका अन्तर्गत क्लोराइजेशन करने के निर्देश दिए।
     इस दौरान दशोली ब्लॉक प्रशासक विनीता देवी,एसडीएम राजकुमार पाण्डेय,पीडी आनन्द सिंह सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।