Home Uncategorized पुरानी पेंशन बहाली के साथ पांच सूत्रीय मांगों केा लेकर प्रदर्शन

पुरानी पेंशन बहाली के साथ पांच सूत्रीय मांगों केा लेकर प्रदर्शन

28
0

चमोलीः पोस्टल कर्मचारियों ने एनएफपीआई के केन्द्रीय आवाहन पर पांच सूत्रीय मांगों केा लेकर मुख्य डाकघर गोपेश्वर में तालाबंदी कर प्रदर्शन किया। मांगे पूरी न होने पर देश व्यापी आंदोलन की चेतावनी दी
सोमवार को पुरानी पेंशन बहाली के साथ पांच सूत्रीय मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करते हुए तालाबंदी की और डाकघर के सामने नारेबाजी और प्रदर्शन किया। मण्डलीय सचिव भुवन चन्द्र ने बताया कि कर्मचारी लम्बे समय से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं लेकिन सरकार कर्मचारियों के हितों को अनदेखा कर रही है। ऐसे में कर्मचारियों केा मजबूर आंदोलन और कार्य बहिष्कार जैसे कदम उठाने पड रहे है। उन्होने बताया कि पिछले 18महीने से कर्मचारियों केा डीए व डीएआर एरियर का भुगतान नहीं हुआ है। साफटवेयर में अपडेट किये जाने की भी मांग रखी। डाकघरों में पांच दिन का सप्ताह किया जाय। इस मौके पर अध्यक्ष एमएल कोहली , दिनेश सेमवाल, महावीर सिंह, पंकज पांडे, कुसुम सती, दीपा, हेमंत चौधरी, संदीप सिंह, अनिल कुमार, प्रताप कुमार, वर्मा, बीना, सुधीर सती, मनोज फरस्वार्ण, आशीष कुंवर, आदि मौजूद रहे।