Home उत्तराखंड अ0उ0नि0 देवकीनंदन जोशी के आकस्मिक निधन होने पर, चमोली पुलिस द्वारा दी...

अ0उ0नि0 देवकीनंदन जोशी के आकस्मिक निधन होने पर, चमोली पुलिस द्वारा दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ।

16
0

जनपद नैनीताल में नियुक्त तथा वर्तमान में पीटीसी नरेन्द्रनगर में प्रशिक्षणाधीन अ0उ0नि0 देवकीनंदन जोशी पुत्र स्वर्गीय दया कृष्ण जोशी उम्र 56 वर्ष निवासी मानपुर पश्चिम हल्द्वानी जो सीजन ड्यूटी हेतु जनपद चमोली के थाना चमोली में तैनात थे।
आज भोजन करने के उपरांत बैरक में विश्राम कर रहे थे। समय करीब 10:08 AM पर अचानक बेहोश होने के कारण आस-पास कर्मचारीगण एवं थाना स्टाफ द्वारा तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अपर चमोली भेजा गया,इनकी गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक चमोली द्वारा स्वंय अपने वाहन से उक्त कर्मी मय ऑक्सीजन उपकरणों सहित जिला चिकित्सालय गोपेश्वर लाया गया, जहां जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में दौराने उपचार उक्त कर्मी की मृत्यु हो गयी।
संपूर्ण चमोली पुलिस परिवार में शोक व्याप्त है। प्रमेन्द्र डोबाल पुलिस अधीक्षक चमोली द्वारा अ0उ0नि0 के पार्थिव शरीर को पुलिस लाईन में सुसज्जित सेरेमोनियल गार्द के साथ शोक सलामी दी गई तथा इस अपूर्ण क्षति से दुखी उनके परिजनों को दुख और संवेदना प्रकट करते हुए सांत्वना दी। संपूर्ण चमोली पुलिस परिवार उक्त जवान के असमय मृत्यु पर अत्यधिक दुखी है तथा इनकी दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता है।

Previous articleपालना केन्द्र (क्रेच) व स्मार्ट क्लास का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ
Next articleचमोली पुलिस का सत्यापन अभियान लगातार जारी