Home उत्तराखंड  आईएएस के लिये चयनित प्रशांत को खेल विभाग और टेबल टेनिस संघ...

 आईएएस के लिये चयनित प्रशांत को खेल विभाग और टेबल टेनिस संघ ने किया सम्मानित

69
0
 स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आईएएस के लिये चयनित प्रशांत को सम्मानित करते लोग।

 

  • स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित किया गया सम्मान समारोह
स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आईएएस के लिये चयनित प्रशांत को सम्मानित करते लोग।

गोपेश्वर, 3 अक्टूबर (स.ह.)। खेल विभाग और टेबल टेनिस संघ की ओर से शनिवार को स्पोर्टस स्टेडियम में भारतीय प्रशानिक सेवा के लिये चयनित प्रशांत बादल नेगी के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान खेल विभाग और टेबल-टेनिस संघ की ओर से यहां प्रशांत के आईएएस में चयन के लिये उन्हें सम्मानित किया गया। बता दें तक स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर की ओर से प्रशांत टेबल टेनिस की राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में वर्ष 2006 से 2008 तक प्रतिनिधित्व कर जिले का नाम रोशन कर चुके हैं।
स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में आयोजित सम्मान समारोह में जहां खेल विभाग से जुड़े अधिकारियों और टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारियों ने प्रशांत बादल नेगी को स्मृति चिन्ह और पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया। वहीं प्रशांत ने इस दौरान यहां मौजूद युवाओं को निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने के लिये सतत प्रयासरत रहने की बात कही। उन्होंने कहा कि कामयाबी के लिये किसी भी प्रकार की शॉटकट नहीं है। उन्होंने इस दौरान अपने दादा का याद करते हुए बताया कि उनके दादा जी द्वारा उन्हें प्रशानिक सेवा में जाने के लिये प्रेरित किया था। जिसका नतीजा है। कि वे भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हो सके हैं। वहीं उन्होंने कहा कि यदि उन्हें उत्तराखंड में सेवा का मौका मिलता है तो वे पलायन और आपदा जैसी समस्याओं को लेकर कार्य करना चाहते हैं। इस मौके पर जिला खेल अधिकारी गिरीश कुमार, गोपाल बिष्ट, लता झिंक्वांण, विक्रम चौधरी, संतोष सती, अनूप पुरोहित, नवीन कुंवर, प्रदीप कन्याल, पृथ्वी सिंह रावत, गौतम हिन्दवाल, प्रीति खंडूरी, डा. दिनेश सती आदि मौजूद थे।