Home उत्तराखंड गोपेश्वर में टेªड फेयर मेले आयोजः सामाजिक कार्यकर्ता मुराली लाल और उषा...

गोपेश्वर में टेªड फेयर मेले आयोजः सामाजिक कार्यकर्ता मुराली लाल और उषा रावत ने किया मेले का शुभारम्भ

19
0

चमोलीः जिला मुख्यायल गोपेश्वर में ट्रेड फेयर मेला का विधिवत शुभारम्भ हो गया है मेले का शुभारम्भ पर्यावरण विद और समाजिक कार्यकर्ता मुराली लाल और कांग्रेस की जिला कार्यकारी अध्यक्ष उषा रावत ने किया।


कोरोना के बाद से लोग व्यापारिक और सांस्कृतिक मेलों के आयेाजन भूल से गये हैं ऐसे में गोपेश्वर में आयोजित मेले को लेकर लोगों में उत्साह है मेला आयोजक संदीप चौहान का कहना है कि मेले के आयोजन करने से इसे जुडे छोटे बडे व्यापारियों केा एक बाजार मिलता है यही मेले इनके आजिविका के आधार हैं, उन्होंने कहा कि कोरोना गाइड लाइन का ख्याल रखा जायेगा। और जितने भी लोगों ने यहां पर दुकानें लगाई है जो बाहरी प्रदेश या जिलों से आये हुए है ंसभी के कोविड टैस्ट करवाये जा रहे हैं
इस दौरान उषा रावत ने कहा कि मेले आपसी मेले जोल और व्यापार के लिए एक माध्यम होते हैं लेकिन इस दौरान कोरोना की थर्ड वेब को लेकर सभी लेागों को जागरूक रहने की भी जरूरत है उन्होने मेले आयोजकों और मेले में आने वाले लोगों से अपील की सभी लोग मास्क का प्रयाग जरूर करें।इस दौरान तेजवीर कण्डेरी, योगेन्द्र सिंह बिष्ट, अंजू देवी मुकुल बिष्ट, गौतम नेगी आदि मौजूद रहे