Home उत्तराखंड 9घण्टे के कार्य करने के कार्यालय आदेश का दैनिक भोगी कर्मचारियों...

9घण्टे के कार्य करने के कार्यालय आदेश का दैनिक भोगी कर्मचारियों ने किया विरोध, जिलाधिकारी से आदेश निरस्त करवाने की मांग

26
0

चमोलीः जडीबूटी शोध संस्थान में सुबह 8 बजे से शांय 5 बजे तक के कार्य करने के कार्यालय के आदेश को निरस्त करवाने की मांग को लेकर देनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने जिलाधिकारी से की मुलाकात।
मण्डल जडी बूटी संस्थान में वर्तमान समय में 22 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी बहुत कम वेतन में कार्य कर रहे हैं, पूर्व में शासन ने दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियांें को कार्यालय में प्रातः 10 बजे से 5 बजे तक का आदेश था जिसके अनुरूप कर्मचारी कार्य कर रहे थे लेकिन 27सितम्बर को जडी बूटी शोध संस्थान कार्यालय द्वारा दैनिक भोगी कर्मचारियों को प्रातः 8बजे से शांय 5 तक का आदेश जारी किया गया जिसका सभी दैनिक भोगी कर्मचारियों ने विरोध किया और मामले को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। जिलाधिकारी से कार्यालय आदेश को निरस्त करने की मांग की।
इस दौरान पूर्व प्रमुख नन्द सिंह बिष्ट, भगत सिंह, रविन्द्र बर्त्वाल, प्रकाश नेगी, भोला प्रसाद, भुवन नेगी परमेंद्र प्रसाद, आशीष, मदन सिंह, पुष्पा देवी, सुमन देवी, सुमित्रा देवी बसन्ती देवी, गोदाम्बरी देवी आदि मौजूद रहे।