Home उत्तराखंड प्रसूता की मौत पर परिजनों ने ...

प्रसूता की मौत पर परिजनों ने काटा हंगामा

6
0

चमोली: जिलाअस्पताल में गोपेश्वर में गर्भवती महिला की डिलीवरी के बाद मौत होने से पीड़ित परिजनो ने जमकर हंगामा काटा।
15 अगस्त 2024 को गर्भवती महिला रविता देवी को उसके पति कविराज जिला अस्पताल गोपेश्वर लेकर आये, सुबह 6बजे महिला की सामान्य डिलीवरी हो गयी लेकिन इसके बाद महिला की मौत हो गयी,
बीओ 1: जिला अस्पताल में गोपेश्वर में गर्भवती रविता देवी की मौत के बाद परिजनों ने नाराजगी जताते हुए जिला अस्पताल के कर्मचारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि रविता देवी को रात को स्वस्थ रूप में जिला अस्पताल लाये थे, इस दौरान रविता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, सुबह 6 बजे लगभग रविता ने बच्चे को जन्म दिया इस दौरान केवल नर्स ही मौजूद थी, परिजनो को रविता की मौत की सूचना दी गयी, जिससे परिवार स्तब्ध है, परिवार ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। मामले में अस्पताल प्रबंधन ने परिजनों की बातों को गम्भीरता से नही लिया और इतनी बड़ी घटना को सामान्य घटना समझा
उन्होंने लापरवाही करने वाले सभी कार्मिको पर कार्रवाई की मांग की,
बाइट :कविराज: मृतक के पति
वही मुख्य चिकत्सा अधिकारी ड़ॉ अनुराग धनिक ने बताया कि मामले गम्भीरता से जांच की जाएगी, जो भी दोषी पाया जाता है उनके खिलाप करवाई की जाएगी।