Home उत्तराखंड गौचर नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये क्रमिक अनशन शुरू

गौचर नगर की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिये क्रमिक अनशन शुरू

7
0

गौचर नगर कांग्रेस कमेटी गौचर द्वारा नगर क्षेत्र की बिभिन्न मांगों को लेकर जो पूर्व में 6 अगस्त को उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को भेजा इससे पूर्व भी सर्घष समिति के माध्यम से ज्ञापन दिया गया था लेकिन आज दिन तक उसमे कोई निराकरण नही कया गया और फिर 9 अगस्त को जिलाधिकारी चमोली को फिर ज्ञापन प्रेषित किया गया ज्ञापन मे एक हफ्ते की समय सीमा देकर कहा गया कि एक हफ्ते में इन बिभिन्न मागों अमल में नही लाया जाता तो नगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में क्रमिक आन्दोलन एव प्रदर्शन किया जायेगा और आज इसी क्रम में कोई मांगे अमल में लाये जाने पर आज 17 अगस्त से क्रमिक आन्दोलन एव प्रदर्शन सुरु किया गया इसकी समय सीमा प्रत्येक दिन 10 बजे सुबह से 1:00 बजे तक रहेगा जब तक मांगे नही मानी गयी तब तक जारी रहेगा
आज इस धरना प्रदर्शन में
कांग्रेस नगर अध्यक्ष सुनील पंवार,
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष मुकेश नेगी , पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष रुद्रप्रयाग ईश्वर बिष्ट जी ,नगर महामंत्री मनोज नेगी नगर महामंत्री महाबीर नेगी,नगर मण्डलम अध्यक्ष जगदीश कनवासी, मदन लाल टमटा,शिवलाल भारती एस सी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एम एल राज ,युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मनीष कोहली ,जिला महामंत्री अजय किशोर पूर्व मण्डी अध्यक्ष सन्दीप नेगी भण्डारी,राजकुमार, गजपाल लाल,बिनोद कुमार,रघिनाथ बिष्ट, लक्षमण पटवाल,अंकित कण्डारी,ताजबर कनवासी, पूरण सिंह नेगी,मनोज कुमार,युवा कांग्रेस प्रदेश महासचिव बिभाशू बर्तवाल पंकज नेगी,महेश चन्द्र, महेश खाली,गिरधारी शाह,मुन्नी देबी,मंजू खत्री,अनीता चौहान,बिजया गुसाई,भरत नेगी,रामपाल रावत,सुरभि नेगी,बिजयराज, कुन्दन लाल,राजेन्द्र नेगी,जीत सिंह बिष्ट,मनबर सिंह, राजेश्वरी नेगी,पंकज भण्डारी राकेश कनवासी,