Home उत्तराखंड नही रहे प्रसिद्ध हास्यकलाकर घनानंद, उतराखण्ड फ़िल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति

नही रहे प्रसिद्ध हास्यकलाकर घनानंद, उतराखण्ड फ़िल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति

40
0

चमोली: उतराखण्ड के प्रसिद्ध हास्यकलाकर घनानन्द ने इंद्रेश अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
उतराखण्ड के फ़िल्म जगत में अपनी प्रतिभा से सभी को हंसाने गुदगुदाने वाले घनानंद लम्बे समय से बीमार थे, इंद्रेश अस्पताल।देहरादून में इलाज चल रहा था मंगलवार को उन्होंने अंतिम सांस ली, पूरे उतराखण्ड के लिए एक बड़े कलाकर के मृत्यु से भारी क्षति पहुची।
घनानंद की मौत पर गढरत्न नरेंद्र सिंह नेगी के साथ सभी कलाकरो ने दुख जताया, उन्होंने कहा कि उतराखण्ड के लिए आज शोक का दिन है, घनानंद ने जिस तरह कई दशकों तक उतराखण्ड के फ़िल्म जगत में एक खुशनुमा माहौल बना के रखा वह कभी भुलाया नही जा सकता।