चमोली: राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क की जिमेदार संस्था एनएचआइसडीआईएल पर चमोली स्थित स्लाइड जॉन कमेडा में लापरवाही बरतने पर उपनिरीक्षक गौचर नीरज पुरोहित द्वारा थाना कर्णप्रयाग में तहरीर दर्ज़ की गई है।
जानकारी के अनुसार मानसून सीजन में सभी विभागों को दैवीय आपदा से नुकसान व उसके समाधान के लिए सम्बन्धित विभागों को अलर्ट मोड़ पर रखा गया है, उपनिरीक्षक की शिकायत के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग कमेडा के पास बार बार स्लाइड आने से अवरुद्ध हो रहा है शनिवार को भी मलबा आने से सड़क बन्द हो गयी थी इस दौरान उपजिलाधिकारी कर्णप्रयाग के साथ उच्च अधिकारियों ने एनएच आईडीसीएल को शीघ्र मशीन भेजकर सड़क से मलबा हटाने के निर्देश दिए गए सम्बन्धित कम्पनी की ओर से लापरवाही एवम अनदेखी करते हुए 2बजे रात से सुबह 7 बजे मशीन भेजी गई जिससे आवश्यक सेवाएं प्रभावित हुई। शिकायत में लिखा है कि कम्पनी द्वारा दैवीय आपदा कार्यो में घोर लापरवाही की जा रही है।
अब देखने वाली बात होगी कि एनएच आईडीसीएल की इस लापरवाही पर क्या करवाई होती है या फिर केवल खाना पूर्ति। एनएचआईडीसीएल कम्पनी पर पूर्व में भी लापरवाही के आरोप लगे हैं, कम्पनी की लापरवाही से कई लोगो की जान भी जा चुकी है लेकिन कम्पनी के कान में जूं तक नही रेंगती है।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.