Home उत्तराखंड मैठाणा के पास लगी आग, स्थानीय युवाओं ने आग पर पाया काबू

मैठाणा के पास लगी आग, स्थानीय युवाओं ने आग पर पाया काबू

29
0

चमोलीः राष्टीय राजमार्ग मैठाणा के पास जंगलों मे अचानक से आग लग गई , सूचना पर स्थनाीय युवा मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया, स्थानीय युवा शशांक राणा ने बताया कि आग की सूचना पर वे कुछ युवा मौके पर पहुंचे और अपने संसाधनों से आग पर काबू करने की कोशिश की उन्होंने कहा कि बदरीनाथ राष्टीय राजमार्ग के पास गैस का गोदाम भी है जिसके लिए सभी युवाओं ने सहभागिता करते हुए अपना सहयोग दिया और आग पर काबू पाया, शंशाक का कहना है कि शासन और प्रशासन को चाहिए कि वे किसी भी तरह की आपदा चाहे जंगलांे की आग हो या फिर बरसात के दौरान ग्रामीण क्षेत्र में युवाओं को प्रशिक्षित किया जाना चाहिए और उनको जिम्मेदारी देंगे तो इस तरह की चुनौतियों से आसानी से पार पाया जा सकेगा। इस दौरान, चरण सिंह, आयुष कोठियाल, ताजबर सिंह मौनू आदि मोजूद रहे।