Home उत्तराखंड फिल्मी अंदाज में अभियुक्तों को छुड़ाने की व्यूह रचना हुई असफल,

फिल्मी अंदाज में अभियुक्तों को छुड़ाने की व्यूह रचना हुई असफल,

50
0

रुद्रपुर: – फिल्मी अंदाज में कैदी को छुड़ाने की व्यूह रचना रची गयी, और फिर बना शूटरों का एक बडा गैंग, जिन्होने पुरी प्लेनिंग करते हुए कोर्ट परिसर से ही पेशी के दौरान पांच नामी बदमाश को हथियारों के दम पर छुड़ाने की साजिश रच ली, लेकिन मंसूबे नाकाम हो गये, कैसे हुए बदमाशों के मंसूबे नाकाम, और नहीं होती पुलिस सतर्क तो बड़ी वारदात से दहलता जनपद आखिर क्या है इस बदमाशों की पूरी फिल्मी कहानी देखिये हमारी ये खास रल- बीते दिनों रुदपुर न्यायालय परिसर में पकड़े गए हथियारबंद बदमाशों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हुआ है, पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि उनके द्वारा कोर्ट परिसर में फायरिंग कर शातिर अपराधी को छुड़ाकर ले जाने की प्लानिंग बनाई गई थी, वहीं पकड़े गए अभियुक्तों ने पूर्व में पार्षद अपहरण, समीर हत्याकांड, सिपाही हत्याकांड गदरपुर जैसी कई बड़ी वारदातों को अंजाम दिया है, जो न्यायालय परिसर में बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले थे, पुलिस को सूचना मिली थी, कि किच्छा में हुए समीर हत्याकांड में जेल में निरुद्ध अपराधी अंग्रेज सिंह उर्फ रिंकू को न्यायालय पेशी में लाया जा रहा है, जहां कुछ पेशेवर अपराधी अवैध असलाह से न्यायालय परिसर में गोलीबारी कर अपराधी अंग्रेज सिंह को छुड़ाकर ले जाने वाले हैं, जिसपर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने न्यायालय परिसर में चैकिंग शुरु कर दी, चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार से पिस्टल बरामद की और दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया, अभियुक्तों में रिंकू व उदयवीर हैं, जोकि पेशेवर शूटर हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी है, वहीं वारदात को अंजाम देने में मदद करने वाले चार आरोपी फरार हैं, प्रकरण में शामिल अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्यवाही को भी अमल में लायी जा रही है, साथ ही फरार अभियुक्त सन्नी जोहरी, जुगराज सिंह जग्गा, मोनू चीमा, मोनू चीमा को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है, अभियुक्तों के पास से एक अदद पिस्टल, एक अदद तमंचा, दो जिंदा कारतूस व एक वाहन बलेनो बरामद हुई है।