- इस प्रकार के प्रशिक्षणों से युवाओं को रोजगार के मिलेंगे नये अवसर: जिलाधिकारी
चमोली। केदानाथ वन्य जीव प्रभाग व चंडी प्रसाद भट्ट पर्यावरण एवं विकास ट्रस्ट की ओर आयोजित चार दिवसीय पक्षी अवलोकन प्रशिक्षण शनिवार को सम्पन्न हो गया है। चार दिनों तक आयोजित शिविर में पक्षी विशेषज्ञों द्वारा गोपेश्वर व आसपास के युवाओं को केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के क्षेत्र में निवास करने वाले पक्षियों के नाम, आदत और निवास के बारे में जानकारी दी गइ।
पक्षी अवलोकन प्रशिक्षण शिविर का समापन जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने किया। इस मौके पर दशोली ग्राम स्वराज्य मंडल में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से जिले में नये रोजगार के अवसर खुलेंगे। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को पक्षियों के विषय में जानकारी रखने वाली स्थानीय लोगों के पंजीकरण करने व स्थानीय फोटोग्राफरों के फोटो संकलित कर कॉफी टेबल बुक तैयार करने की बात कही। सर्वोदयी नेता मुरारी लाल व भूगर्भवेता डा. अरविंद भट्ट ने कहा कि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग व सीपीबीसीईडी की ओर से शुरु की गई पहल युवाओं के लिये जहाँ रोजगार की अवसर तैयार करेगी। वहीं युवाओं को पर्यावरण व वन्य जीवों के प्रति संवेदनशील बनायेगी। जिलाधिकारी स्वाती एस भदौरिया ने कहा उन्होंने कहा कि इससे क्षेत्र में जहां पर्यटन को बढावा मिलेगा वहीं रोजगार सृजन भी हो सकेगा। वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग में अभी तक हिमलयी क्षेत्रों में निवास करने वाली 300 प्रजाति की पक्षियों को चिंहित किया गया है। जिनके संरक्षण के लिये भी कार्य किये जा रहे हैं। इस मौके पर डा. सुमन ध्यानी, राजेंद्र सिंह, प्रियांशु बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट, गौरव वशिष्ठ, दीक्षा शाह, हरीश मैठाणी, राहुल बिष्ट, विनय सेमवाल, प्रदीप फरस्वाण, विनोद रावत आदि मौजूद थे।