Home उत्तराखंड पुलिस भर्ती तैयारी के लिए युवाओं को जनपद पुलिस दे रही...

पुलिस भर्ती तैयारी के लिए युवाओं को जनपद पुलिस दे रही निशुल्क प्रशिक्षण

28
0

जनपद के दूरस्थ एवं सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे युवा वर्ग को चमोली पुलिस की ओर से दिया जा रहा है निः शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण*

वर्तमान में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा उत्तराखंड पुलिस विभाग के अन्तर्गत उप निरीक्षक, आरक्षी संवर्ग के जनपदीय पुलिस, पीएसी/आईआरबी तथा फायरमैन के पदों पर पुरुष/महिला की सीधी भर्ती प्रचलित है। इसी क्रम में श्वेता चौबे पुलिस अधीक्षक चमोली द्धारा एक मुहिम *”हर हाल में लक्ष्य है पाना”* प्रारम्भ करते हुए जनपद के दूरस्थ सीमावर्ती क्षेत्रों में *पुलिस भर्ती परीक्षा* की तैयारी कर रहे युवा वर्ग के लिए नि:शुल्क शारीरिक प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया है । इसके लिए पुलिस विभाग के प्रशिक्षित अधिकारी/कर्मचारियों द्धारा शारीरिक परीक्षा की तैयारी करवायी जा रही है व मार्गदर्शन किया जा रहा है ।
युवाओं को उक्त शारीरिक प्रशिक्षण पूर्व में दिनांक 18.3.2022 से पुलिस लाईन गोपेश्वर मैदान में दिया जा रहा था। पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के जनपद भम्रण के दौरान जोशीमठ क्षेत्र में जनता मिलन कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा जोशीमठ क्षेत्र एवं वहां के दूरस्थ गाँवों में पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भी उक्त शारीरिक प्रशिक्षण प्रदान करने की अपील की गई,जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए *रविग्राम जोशीमठ* में प्रात: 05:00 बजे से 07:30 बजे तक निर्धारित हैं,जिसमें जनपद के स्थानीय एवं दूरस्थ क्षेत्रों के युवाओं द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा। उक्त प्रशिक्षण में पुरुष अभ्यर्थियों को *बॉल थ्रो,चिनिंग अप, दंड बैठक,लम्बी कूद, 03 किमी. दौड़,* एवं महिला अभ्यर्थियों हेतु *50 मीटर दौड़, शटल रेस, रस्सी कूद,लम्बी कूद, बॉल थ्रो* आदि का विधिवत प्रशिक्षण किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक महोदया द्वारा युवाओं उज्जवल भविष्य हेतु की जा रही इस पहल की युवाओं एवं स्थानीय जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।