बद्रीनाथ धाम में मूर्ति विसर्जन के साथ तीन दिवसीय गणेश महोत्सव सम्पन्न
गोपेश्वर, 24 अगस्त (स.ह.)। बद्रीनाथ धाम में तीन दिनों से चल रहा गणेश महोत्सव सोमवार को मूर्ति विसर्जन के साथ सम्पन्न हो गया है। धाम में बीते तीन दिनों से युवा बदरीश पुरोहित पंचायत की ओर से गणेश महोत्सव का आयोजन किया जा रहा था। सोमवार को यँहा पूर्णाहुति यज्ञ के बाद पंचायत की ओर से बद्रीनाथ धाम से बामणी गांव होते हुए गांधी घाट तक शोभा यात्रा निकाली गई। जँहा भगवान गणेश की प्रतिमा के विसर्जन के साथ महोत्सव सम्पन्न किया गया।
इससे पूर्व यँहा दो दिनों तक ब्राह्मणों द्वारा विशेष पूजा अनुष्ठान कर भगवान गणेश से विश्व कल्याण की मनौतियां मांगी गई। संगठन के अध्यक्ष प्रवीन ध्यानी ने बताया कि संगठन की ओर से बीते पांच वर्षों से बदरीनाथ धाम में गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया जा रहा है। लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण को देखते हुए संगठन की ओर से यहां सादे समारोह में महोत्सव का आयोजन किया गया। इस मौके पर संगठन के संरक्षक हरीश चंद्र कोठिटयाल, मदल लाल डंगवाल, वेद प्रकाश टोडरिया, श्रीकांत बडोला, प्रफुल्ल पंचभैया, आशीष कोटियाल और गौरव पंचभैया आदि मौजूद थे।