गोपेश्वर। जनरल ओबीसी अधिकारी शिक्षक कर्मचारी एसोसिएशन ने बुधवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में रैली निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। अधिकारी और कर्मचारियों ने सरकार से प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी के खिलाफ की जा रही कार्रवाई बंद करने सहित विभिन्न मांगों पर कार्रवाई की मांग उठाई है।
जनरल ओबीसी अधिकारी शिक्षक कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारी और सदस्य पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बुधवार को गोपेश्वर के नये बस अड्डे से डीएम कार्यालय तक रैली निकालकर प्रदर्शन किया। संघ के जिलाध्यक्ष मोहन जोशी ने कहा कि सरकार की ओर से संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष के खिलाफ लागातार उत्पीड़न की कार्यवाही की जा रही है। जिसका एसोसिएशन की ओर से लगातार विरोध किया जा रहा है। लेकिन सरकार की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। वहीं सरकार द्वारा विभागों में प्रथम पद को आरक्षित कर सामान्य वर्ग के लिये कर्मचारी अधिकारियों के साथ सौतेला व्यवहार किया गया है। जिस निर्णय को एसोसिएशन की ओर से वापस लेने की मांग की जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि सरकार की ओर से मामले में शीघ्र सकारात्मक कार्रवाई नहीं की जाती तो वे क्रमबद्ध आंदोलन शुरु करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर सभी विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।