Home उत्तराखंड नन्दप्रयाग घाट सडक डेढ लाइन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रखेंगे...

नन्दप्रयाग घाट सडक डेढ लाइन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रखेंगे गैरसेंण में 1 एक दिन का उपवास

30
0

39 दिनों से चल रहा है नन्दप्रयाग घाट सडक  का आंदोलन
नन्दप्रयाग घाट सडक डेढ लाइन को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत रखेंगे गैरसेंण में 1 एक दिन का उपवास
मुख्य मंत्री के सडक चैडीकरण के निर्देश पर सहमत नहीं हैं आंदोलन कारी डेढ लाइन की कर रहे हैं मांग
घाटः आंदोलन के 39 वे दिन व आमरण अनशन के तीसरे दिन भी आंदोलन जारी रहा आमरण अनशन पर बैठे आंदोलनकारियों टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष मनोज कठैत पुनियार महादेव टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष यशपाल सिंह नेगी पूर्व जिलापंचायत सदस्य 26 भेटी वार्ड गुड्डू लाल सामाजिक कार्यकर्ता मनोज रावत उसतोली आमरण अनशन पर बैठे रहे।
आंदोलनकारियों के समर्थन में आज आंदोलन के 39 दिन में पृथ्वी सिंह कठैत ग्राम कड़ाई हरि प्रशाद पुरोहित नोना बनाला सुरेंद्र सिंह भंडारी खिलाप सिंह विष्ठ लुन्तर आलम राम व्यापार संघ तहसील अध्यक्ष सुजान सिंह चरबंग अब्बल सिंह खत्री फरखेत व्यापार संघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी अर्जुन सिंह रावत बाजबगर सुरेंद्र सिंह रावत फाली व स्थानीय जनता जनप्रतिनिधि भी कार्मिक धरने में बैठे ।


व्यापार सघ अध्यक्ष चरण सिंह नेगी ने बताया कि आज माननीय पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत जी से वार्ता हुई और माननीय रावत जी ने बताया कि बुधवार को गैरसेंण में नंदप्रयाग. घाट मोटरमार्ग डेढ़ लेन को लेकर चल रहे आंदोलन के समर्थन में 1 घण्टे का उपवास रखेंगे।