Home उत्तराखंड ईरानी गांव में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मरे मिले कौवे।

ईरानी गांव में सन्दिग्ध परिस्थितियों में मरे मिले कौवे।

30
0

चमोली: इन दिनों पूरे देश में पक्षियों का मरना एक कोतुहल का विषय बना हुआ है  ऐसा ही एक मामला चमोली जिले के सीमांत गांव ईरानी का है जहां पर स्थानीय निवासी दिनेश ने बताया कि गांव में कई कौवे मरे पड़े हैं संदिग्ध परिस्थितियों में कवो का इस तरह मरना कई सवाल खड़े कर रहा है लोगों का कहना है कि देश के विभिन्न क्षेत्रों से पक्षियों की विभिन्न प्रजातियों का अचानक से मरना बर्ड फ्लू जैसी बीमारी का खौफ लोगों में फैला रही है

सीमांत गांव में भी इस तरह का मामला सामने आने से लोगों में संदेह होना लाजमी है स्थानीय लोगों ने प्रशासन को इस मामले की जानकारी दी है ग्राम प्रधान मोहन सिंह नेगी का कहना है कि आमतौर पर कौवा का मरना सामान्य बात नहीं होती है धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कहा जाता है कि जब कौवे उम्र दराज होने के बाद मरने के लिए काग भूषण जी जैसे पवित्र स्थान पर जाते हैं लेकिन मंगलवार को ईरानी गांव के लोगों द्वारा जो जानकारी दी है वह आश्चर्यजनक है और इसको लेकर प्रशासन को सूचना दी गई है कि मामले को गंभीरता से देते हुए मरे हुए पक्षियों की जांच की जाए और इस तरह मौत का कारण पता चल सके