Home उत्तराखंड भाजपा सरकार में नहीं हैं बेटियां सुरक्षित:आप

भाजपा सरकार में नहीं हैं बेटियां सुरक्षित:आप

28
1

हाथरस की बिटिया के साथ दुष्कर्म पर एबीवीपी ने जताया गुस्सा

गोपेश्वर : चमोलीः उत्तरप्रदेश के हातरस में हुई घटना का चमोली जिले में विभिन्न संगठनांें ने विरोध जताते हुए अपराधियों केा सख्त से सख्त सजा की मांग उठाई।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने जिलाधिकारी के माध्यम से उत्तरप्रदेश सरकार को ज्ञापन भेजा वहीं आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बस स्टेण्ड गोपेश्वर में उत्तरप्रदेश सरकार के खिलाप जमकर नारेबाजी करते हुए अपराधियों को फांसी की मांग उठाई। हाथरस में बालिका के साथ हुये गैंगरेप की घटना से गुस्साये अखिल भारतीय विधार्थी परिषद गोपेश्वर चमोली के कार्यकताओं घटना के विरोध में प्रदर्शन किया । और जगला अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर घटना के दोषियों को सजा देने की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से की ।
इस अवसर पर एबीवीपी के विभाग संगठन मंत्री प्रवीन असवाल, पवनेश रावत, विपिन जोशी, प्रवीण असवाल Aमित ठाकुर, अमित मिश्रा व विपिन कंडारी आदि मौजूद रहे

हाथरस की घटना पर जताया आक्रोश
उत्तर प्रदेश के हाथरस में रेप की घटना को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्याकताओं ने जिला मुख्यालय गोपेश्वर में प्रदर्शन कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा भाजपा सरकार में बेटिया़ं सुरक्षित नहीं हैं। गुरूवार को  आम आदमी पार्टी  के कार्यकताओं ने जिला मुख्यालय के मुख्य तिराहे पर उत्तर प्रदेश सरकार के विरोध में जमकर नारे बाजे की। और हाथरस की घटना के दोषियों को कडी से कडी सजा दिये जाने की मांग की है।

आप के पूर्व प्रदेश संयोजक चंद्र शेखर भटट ने कहा कि जहां.जहां भाजपा सत्ता में है वहां.वहां पर बेटियों के साथ सबसे अधिक दुराचार की घटनाएंे सामने आ रही है। प्रदर्शन करने वालों में आप के बदरीनाथ विधान सभा प्रभारी अनूप सिंह रावतए राधाबल्लभ कनियाल, नंदन बिष्ट,ऋषभ, प्रमोद, मोहित, रोबिन,दीपक,अशोक, रियाए प्रियंका, ईशा, प्रकाश, अनामिका, गुंजन, विनोद, अनुराग पोखरियाल आदि मौजूद थे।

Comments are closed.