पोखरी: नगर पंचायत पोखरी अंतर्गत एक भव्य पर का निर्माण होने जा रहा है जिसमें स्थानीय लोगों को आधुनिक तकनीक से लगने वाले उपकरणों से लाभ मिलेगा। गणेश चतुर्थी के पावन सुअवसर पर नगर पंचायत पोखरी के वार्ड संख्या 05 विशाल में गोपेश्वर मोटर मार्ग के समीप लगभग 52 लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले नव एवम भव्य पार्क का निर्माण कार्य ठेकेदार द्वारा प्रारंभ किया गया। गर पंचायत अद्ययक्ष लक्ष्मी प्रसाद पंत ने बताया कि पार्क नगर पंचायत पोखरी के लिए बड़ी उपलब्धि है। इस आधुनिक पार्क में फाउंटेन, कलर लाइटिंग, ओपन जिम के उपकरण, चिल्ड्रन पार्क के उपकरण, पाथ वे सहित तमाम अनेक सुविधाएं होंगी। माताओं बहनों, बच्चों, बुजुर्गों सभी के लिए नगर में नया अनुभव प्राप्त होगा।